Hey Bharat Ke Ram Jaogo Lyrics Ashutosh Rana Poem Hindi lyrics हे भारत के राम जगो, मैं तुम्हें जगाने आया हूँ, सौ धर्मों का धर्म एक, बलिदान बताने आया हूँ | हे भारत के राम जगो, मैं तुम्हें जगाने आया हूँ, सौ धर्मों का धर्म एक, बलिदान बताने आया हूँ || सुनो हिमालय कैद हुआ है, दुश्मन की जंजीरों में, आज बता दो कितना पानी, है भारत के वीरो में | खड़ी शत्रु की फौज द्वार पर, आज तुम्हें ललकार रही, सोये सिंह जगो भारत के, माता तुम्हें पुकार रही || रण की भेरी बज रही, उ ठो मोह निद्रा त्यागो, पहला शीश चढाने वाले, मां के वीर पुत्र जागो | बलिदानों के वज्रदंड पर, देशभक्त की ध्वजा जगे, और रण के कंगन पहने है , वो राष्ट्रभक्त की भुजा जगे || अग्निपथ के पंथी जागो, शीश हथेली पर धरकर, जागो रक्त के भक्त लाडले, जागो सिर के सौदागर| खप्पर वाली काली जागे, जागे दुर्गा बर्बंडा , और रक्त बीज का रक्त चाटने, वाली जागे चामुंडा || नर मुंडों की माला वाला, जगे कपाली...
Saadgi To Hamari Zara Dekhiye Lyrics सादगी तो हमारी जरा देखिये सादगी तो हमारी जरा देखिये, एतबार आपके वादे पे कर लिया | मस्ती में इक हसीं को ख़ुदा कह गए हैं हम, जो कुछ भी कह गए वज़ा कह गए हैं हम || बारस्तगी तो देखो हमारे खुलूश कि, किस सादगी से तुमको ख़ुदा कह गए हैं हम || किस शौक किस तमन्ना किस दर्ज़ा सादगी से, हम करते हैं आपकी शिकायत आपही से || तेरे अताब के रूदाद हो गए हैं हम, बड़े खलूस से बर्बाद हो गए हैं हम ||