राह में मुश्किल होगी
Prernadayak Hindi Kavita
Inspirational Poems In Hindi
Motivational Poems In Hindi
राह में मुश्किल होगी हजार,
तुम दो कदम बढ़ाओ तो सही।
हो जाएगा हर सपना साकार,
तुम चलो तो सही,
तुम चलो तो सही।
मुश्किल है पर इतना भी नहीं,
कि तू कर ना सके।
दूर है मंजिल लेकिन इतनी भी नहीं,
कि तु पा ना सके,
तुम चलो तो सही,
तुम चली तो सही।
एक दिन तुम्हारा भी नाम होगा,
तुम्हारा भी सत्कार होगा।
तुम कुछ लिखो तो सही,
तुम कुछ आगे पढ़ो तो सही
तुम चलो तो सही,
तुम चलो तो सही।
सपनों के सागर में कब तक
गोते लगाते रहोगें,
तुम एक राह है चुनों तो सही।
तुम उठो तो सही,
तुम कुछ करो तो सही,
तुम चलो तो सही,
तुम चलो तो सही।
कुछ ना मिला तो
कुछ सीख जाओगे,
जिंदगी का अनुभव साथ ले जाओगे,
गिरते पड़ते संभल जाओगे,
फिर एक बार तुम जीत जाओगे
तुम चलो तो सही,
तुम चलो तो सही।
-सुभाष गर्ग