फरीदाबाद में 1 नवंबर को भव्य साहित्य सम्मेलन: 'कविताओं के रंग, युवाओं के संग' में जुटेंगे दिग्गज
Sahityashala.in: फरीदाबाद के साहित्य प्रेमियों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना है। हरियाणा दिवस के शुभ अवसर पर, 1 नवंबर 2025 को, युवा अजय साहित्यिक व सामाजिक मंच एक भव्य 'प्रथम स्नेहिल काव्य सम्मेलन' का आयोजन करने जा रहा है।
"कविताओं के रंग, युवाओं के संग" की थीम पर आधारित यह कार्यक्रम, फरीदाबाद के साहित्यिक पटल पर वरिष्ठ अनुभव और युवा जोश का एक अनूठा संगम प्रस्तुत करेगा। कार्यक्रम का आयोजन सुबह 10:00 बजे से डॉक्टर फार्म हाउस, सूरजकुंड रोड, अनंगपुर, फरीदाबाद में किया जाएगा।
दिग्गज साहित्यकारों और अतिथियों का जमघट
इस भव्य साहित्य सम्मेलन को हरियाणा और देश के प्रख्यात साहित्यकारों का सान्निध्य प्राप्त हो रहा है।
- मुख्य अतिथि: कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हरियाणावी व हिन्दी के वरिष्ठ साहित्यकार श्री राजपाल यादव जी होंगे। 
- अध्यक्षता: अध्यक्षता प्रख्यात साहित्यकार डॉ. राकेश शर्मा जी (प्रिंसिपल, सी.आर.एस.एम. पब्लिक स्कूल, गुरुग्राम) करेंगे। 
- विशिष्ट अतिथि: मंच पर वरिष्ठ गजलकार डॉ. मुकेश गंभीर जी (पूर्व ज्वाइंट कमिश्नर) और श्री लव गुरुग्राम जी (निदेशक, रेडियो व्यूज़) की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी। 
इस पूरे कार्यक्रम की नींव मंच के संरक्षक, प्रबुद्ध विचारक व शिक्षाविद श्री देव भ्रातद्वाज जी ने रखी है। मंच के संस्थापक, पूर्व आई.पी.एस. श्री विनोद कौशिक जी और राष्ट्रीय अध्यक्ष व संयोजक डॉ. प्रिता पंवार जी के कुशल नेतृत्व में यह आयोजन किया जा रहा है।
'आमंत्रित युवा स्वर': दिल्ली विश्वविद्यालय के युवा कवियों की भागीदारी
इस सम्मेलन का एक मुख्य आकर्षण 'आमंत्रित युवा स्वर' है, जिसमें दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) के प्रतिभाशाली छात्र-कवि अपनी रचनाओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करेंगे। इन युवा प्रतिभाओं में शामिल हैं:
- अनामिका झा 
- शक्ति सिंह 
- योगिता सहस्रब्दे 
- अमित कुमार मीना 
- सोनम 'भारत' 
- रागिनी तिवारी 
- कृष्णा 'कर्तव्य' 
- हर्ष नाथ झा 
- सागर उज्जवल 
- नवनीत सिंह शेखावत 
मंच के पदाधिकारी और उद्देश्य
मंच की क्रोशिल सदस्या डॉ. दुर्गा सिन्हा जी (पूर्व प्रोफेसर, BHU), वरिष्ठ सदस्या क्कान्ता श्रीवास्तव जी, सूचना प्रचारि कवयित्री डॉ. बबीता गर्ग जी, उपाध्यक्ष कवि हेमंत अग्रवाल जी, कवयित्री मंजू तंवर जी और छात्र संयोजक कवि आदित्य भद्र (दिल्ली विश्वविद्यालय) भी इस आयोजन की शोभा बढ़ाएंगे।
युवा अजय साहित्यिक व सामाजिक मंच का यह प्रयास न केवल हरियाणा दिवस पर साहित्य का उत्सव मनाना है, बल्कि यह युवा लेखकों को सशक्त बनाने, सामाजिक जागरूकता को रचनात्मकता से जोड़ने और हिंदी कविता को एक नए डिजिटल युग में ले जाने का एक महत्वपूर्ण कदम है।
कार्यक्रम का विवरण (Event Details)
- दिनांक (Date): 1 नवंबर 2025 
- समय (Time): सुबह 10:00 बजे से (10:00 AM) 
- स्थान (Venue): डॉक्टर फार्म हाउस, सूरजकुंड रोड, अनंगपुर, फरीदाबाद, हरियाणा 
- आयोजक (Organizer): युवा अजय साहित्यिक व सामाजिक मंच 
- थीम (Theme): कविताओं के रंग, युवाओं के संग 

